वाराणसी
काशी में हुआ ‘दिव्य’ के पुस्तक ‘दिव्य प्रसून’ का विमोचन
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी।राष्ट्रपति से सम्मानित और अनेक ग्रंथो के रचनाकर खुशीराम द्विवेदी ” दिव्य” की काव्य रचना ” दिव्य प्रसून” का वाराणसी के जिला पुस्तकालय के सभागार में काशी के मूर्धन्य साहित्यकारों द्वारा विमोचन किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक ‘दिव्य’ का अवधी भाषा में रचित ‘श्री गौतमबुद्ध चरित महाकाव्य’ देश- विदेश में चर्चित है। इस अवसर पर कंचन सिंह परिहार, योगेंद्र नारायण “वियोगी”, सन्तोष कुमार प्रीत, महेंद्र अलंकार और दीनानाथ द्विवेदी “रंग” सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
Continue Reading
