Connect with us

वाराणसी

काशी में पहली बार तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव का हुआ-आगाज: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान

Published

on

वाराणसी में पिंडरा महोत्सव का हुआ भव्य आगाज‌ रविवार को पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन, कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस तीन दिवसीय महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिण्डरा अपनी समृद्ध कृषि, देशभक्ति और राष्ट्र के लिये सर्वस्व बलिदान, लोक गायन एवं लोक संस्कृति में अपने योगदान हेतु प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पिण्डरा की उपलब्धियों को आम जनमानस के सम्मुख प्रस्तुत करने के लिये पहली बार इस तीन दिवसीय पिण्डरा महोत्सव का आयोजन तक किया जा रहा है, जिसमें जनपद के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के कलाकारों द्वारा नृत्य, वादन एवं गायन की विधाओं में प्रस्तुति दी जायेगा‌। पिण्डरा महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों का सम्मानित किया गया। माता प्रसाद वर्मा एवं दल फरूवाही लोकनृत्य, अयोध्या एवं दीपक सिंह द्वारा बिरहा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। जबकि दूसरे दिन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत मैराथन दौड़ (पुरूष व महिला) एवं तीसरे एवं अंतिम दिन मंगलवार को प्रगतिशील किसानों, बुद्धजीवियों, वैज्ञानिकों प्रसिद्ध खिलाड़ियों, मेधावी विद्यार्थियों, कलाकारों का सम्मानित किया जायेगा। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, गोपाल राय, अनुभा, सुमन अग्रहरि, सतीश पाण्डेय एवं अरविन्द सिंह, अंजली उर्वशी लोकनृत्य, फौजदार सिंह आल्हा गायन तथा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन भरत शर्मा व्यास, मदन राय, राजन तिवारी, स्वराज सिंह, अमलेश शुक्ला एवं अस्था शुक्ला, स्नेहा अवस्थी, राहुल, रोहित मिश्रा आशीष टण्डन एवं दल म्यूजिकल, सौरभ-गौरव मिश्रा कथक नृत्य एवं अशोक पाण्डेय द्वारा वाद्यवृंद की प्रस्तुति व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa