वाराणसी
काशी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
दिलीप पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, विधायक रमाशंकर पटेल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक विपिन सिंह, अशोक चौरसिया, डॉ. अशोक राय, शुभम सिंह, अजय विश्वकर्मा तथा भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्र उपाध्यक्ष एवं प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पाण्डेय शामिल रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और नारों के साथ अरुण सिंह का अभिनंदन किया। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट परिसर में पार्टी के समर्थन में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।