वाराणसी
काशी जोन के डीसीपी ने माँ भगवती के धाम में लागाई हाजरी
वाराणसी चोलापुर स्थित बसाव गाँव मे अति प्राचीन मंदिर माँ भगवती धाम के दरबार में आज मंगलवार की रात्री काशी जोन के डीसीपी आर एस गौतम ने लागाई हाजरी टेका मत्था, माँ से कुशलता कि किया कामना। मंदिर प्रांगड़ में उपस्तिथ लोगो ने डीसीपी महोदय का किया स्वागत। विगत तीन दिनो से माँ के धाम में भजन कीर्तन यज्ञ का आयोजन चल रहा था। मंदिर प्रांगड़ में ही मंगलवार को नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना भी किया गया। जिसमें भवभ्य भंडार का आयोजन भी किया गया । इस दौरान भगवती धाम के मंदिर प्रबंधन के लोगो द्वारा डीसीपी आर एस गौतम को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
Continue Reading