मऊ
कलेक्ट्रेट के लिपिक ने पत्नी से विवाद के बाद लगा ली फांसी
मऊ जिले के कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक श्याम कुमार ने अज्ञात कारणों से अपने मुहम्मदाबाद गोहना स्थित किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार की रात की है, जब श्याम कुमार ने किसी बात पर अपनी पत्नी से विवाद के बाद पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान ले ली।
श्याम कुमार मुहम्मदाबाद गोहना के सैदपुर मुहल्ला के निवासी थे और कलेक्ट्रेट में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। उनका पहला विवाह हुआ था जिसकी पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। बुधवार की रात को जब श्याम कुमार के कमरे का दरवाजा बंद था और वह अंदर से बाहर नहीं आए तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने शोर मचाया जिससे आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा बनवाया। मुहम्मदाबाद गोहना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आत्महत्या की आशंका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।