वाराणसी
कमिश्नर व सीएमओ राजघाट ओवर ब्रिज हादसे में घायलों का जाना हाल, चिकित्सकों को दिये निर्देश
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। देव दीपावली के दौरान सोमवार की शाम राजघाट पुल के ओवरब्रिज की रेलिंग टूटने से घायलों का हाल जानने के लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व सीएमओ डा. संदीप चौधरी मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। यहां घायलों से बातकर उनका हाल जाना। साथ ही चिकित्सकों को सही ढंग से दवा उपचार करने के निर्देश दिए।
देव दीपावली के दौरान भीड़ अत्यधिक होने की वजह से राजघाट पुल के ओवरब्रिज की रेलिंग टूट गई । जिसमें कई लोग पांच-छह फीट नीचे गिर पड़े। कुछ को हल्की चोटें आईं तो एक व्यक्ति का पैर टूट गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घायलों को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।
कमिश्नर व सीएमओ घायलों का हाल जानने के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात कर उनका हाल जाना। साथ ही बेहतर इलाज का भरोसा दिया। अधिकारियों ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि घायलों का सही ढंग से उपचार करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Continue Reading
