वाराणसी
कबाड़ की बोतलों में बेच रहे थे मिलावटी शराब, दुकान सील

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जिले के राजातालाब क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध शराब का बड़ा घोटाला सामने आया। गौरा मातलदेई स्थित कंपोजिट मदिरा दुकान पर सोमवार देर रात छापेमारी की गई, जहां कबाड़ से खरीदी गई खाली बोतलों में मिलावटी शराब बेचने का धंधा चल रहा था। जांच में सामने आया कि दुकान कर्मचारी कबाड़ियों से खाली बोतलें खरीदते थे और उनमें पानी मिलाकर नकली ढक्कन लगा देते थे। ये बोतलें असली सीलबंद बोतलों की तरह ग्राहकों को बेची जाती थीं।
छापेमारी में 153 नकली ढक्कन बरामद हुए, जो अलग-अलग ब्रांड के थे। कई बोतलों में मिलावट की पुष्टि हुई है और सभी जब्त बोतलों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आबकारी निरीक्षक अमित राज ने बताया कि दुकान अनुज्ञापी विनोद जायसवाल, कर्मचारी केशव प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विक्रेता को हिरासत में ले लिया गया है और इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो मिलावटी शराब से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने जिले की अन्य शराब दुकानों की भी जांच की मांग की है।