सोनभद्र
ओबरा में मवेशियों से भरी झप्पर में आग
आठ बकरियां और तीन भैंस बुरी तरह झुलसी
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी गांव के टोला कर्मसार में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। शिवकुमार यादव की मवेशियों से भरी झप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस हादसे में 8 बकरियां और 3 भैंस बुरी तरह झुलस गईं, जिनमें से एक बकरी और एक भैंस की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रात करीब 9 बजे की है, जब शिवकुमार भोजन करके सो रहे थे। आग की लपटों को देख आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद की, लेकिन तब तक झप्पर पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी। शिवकुमार यादव, जो पशुपालन से अपना परिवार चला रहे थे, इस हादसे से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
उनकी आर्थिक स्थिति पर इसका गंभीर असर पड़ा है, और अब उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। यह कोई पहली बार नहीं है, 2015 में भी इस पशुपालक के बाड़े में आग लगने की घटना हो चुकी है।।