वाराणसी
ऑल इंडिया रैंकिंग में काशी विद्यापीठ को यूपी में चौथा स्थान
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को शनिवार को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे के नॉलेज पार्टनर और प्रतिष्ठित रिसर्च एजेंसी मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की वार्षिक रैंकिंग में ऑल यूपी चौथा और वाराणसी में पहला स्थान प्राप्त हुआ। वहीं पूरे देश की बात करें तो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को सर्वश्रेष्ठ सरकारी विश्वविद्यालयों में 37वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इंडिया टुडे के नॉलेज पार्टनर और प्रतिष्ठित रिसर्च एजेंसी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट जनवरी 2023 और जुलाई 2023 के बीच इस सर्वेक्षण को करते समय एक कठोर कार्य प्रणाली का पालन किया। इसमें ऑब्जेक्टिव रैंकिंग के दौरान विश्वविद्यालय की व्यापक और संतुलित खूबियों को क्रम से तैयार किया गया।
सर्वे के पांच मापदंड :
‘प्रतिष्ठा और शासन’, ‘शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता’, ‘बुनियादी ढांचे और रहने का अनुभव’, ‘व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास’ तथा ‘कैरियर प्रगति और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट, एमडीआरए ने इन पांच मापदण्ड का आकलन किया। विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए मौजूदा वर्ष के आंकड़ों के आधार पर काशी विद्यापीठ को पूरे देश में 37वां, यूपी में चौथा और वाराणसी में पहला रैंक प्राप्त हुआ। इस सर्वे में देशभर के 750 से अधिक विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि यह पूरे विश्वविद्यालय परिवार के संयुक्त प्रयास का नतीजा है। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग में सुधार को लेकर भी प्रयासरत है। इसके लिए पूरा विश्वविद्यालय परिवार पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है।
