वाराणसी
एसीपी रोहनिया का भव्य विदाई

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र भट्टी के एक लान में रोहनिया एसीपी विद्युष सक्सेना का विदाई समारोह रखा गया जिसमें क्षेत्र के प्रधान संमप्रभात लोग उपस्थित रहे इस मौके पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के द्वारा एसीपी रोहनिया को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर एसीपी ने सारे लोगों से कहा किसी भी प्रकार का कोई काम पड़े तो मुझे याद करें मैं कहीं दूर नहीं जा रहा हूं आप लोगों के बीच में हमेशा रहूंगा जिस तरह आप लोग मिलकर हर त्यौहार अच्छे से बिताते थे उसी तरह आगे भी बिताते रहिए यही शुभकामनाएं हमारे तरफ से आप लोगों को। कुछ लोगों ने उनके पुराने कामों का खूब सराहना किया।
Continue Reading