Connect with us

वाराणसी

एसटीएफ ने तीन साल से फरार चल रहे अपराधी को दबोचा

Published

on

वाराणसी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड में लगभग तीन साल से फरार चल रहे आरोपी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरूजी को यूपी एसटीएफ ने वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। विनय कुमार द्विवेदी चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चमरौहा गांव का निवासी है।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रतापगढ़ के एक लाख के इनामी एजाज उर्फ सोनू के बुलावे पर वाराणसी आया था। वर्ष 2022 में विनय ने अपने साथी एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी और प्रसून गुप्ता के साथ मिलकर बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में संजीव त्रिपाठी की हत्या की थी। हत्या की साजिश मृतक के भाई कपिल त्रिपाठी ने आपसी रंजिश में रची थी और सुपारी दी थी।

पूछताछ में आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वर्ष 2019 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीएचयू के छात्र गौरव सिंह बग्गा की भी हत्या की थी। इस मामले में वह वाराणसी जेल में निरुद्ध रहा था। जेल में ही उसकी सोनू उर्फ एजाज के भाई से जान-पहचान हो गई थी, जिसके बाद छूटने पर वह उनके साथ अपराध करने लगा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ वाराणसी फील्ड इकाई के उप निरीक्षक अंगद यादव, शाहजादा खां और विनय मौर्य शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa