वाराणसी
एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी में सुरक्षा और सुविधा पर जोर

वाराणसी। पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय के सभागार में हनुमान गैस एजेंसी और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में इंडेन गैस के एरिया मैनेजर अब्दुल लतीफ और फील्ड ऑफिसर सतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के उपरांत प्रबंधक सतीश चौबे और प्राचार्य डॉ. पी.के. दुबे ने अतिथियों का सम्मान किया।
सभा को संबोधित करते हुए एरिया मैनेजर अब्दुल लतीफ ने ठोस ईंधन की तुलना में एलपीजी गैस की उपयोगिता, सरलता और रखरखाव की सहजता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एलपीजी के साथ इंश्योरेंस भुगतान और एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्पाद किस प्रकार उपभोक्ता सुरक्षा से जुड़े हैं। वहीं, फील्ड ऑफिसर सतीश कुमार ने गैस दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1906 की जानकारी भी दी।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक सतीश चौबे और कोऑर्डिनेटर देवांश मनीष चौबे ने अंगवस्त्र एवं स्मारिका भेंट कर किया। प्राचार्य डॉ. पी.के. दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और संगोष्ठी के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर एरिया मैनेजर अब्दुल लतीफ, फील्ड ऑफिसर सतीश कुमार, प्रबंधक सतीश चौबे, हनुमान गैस एजेंसी के प्रोपराइटर देवांश मनीष चौबे, प्राचार्य डॉ. पी.के. दुबे सहित अरुण पांडेय, मुक्ति नारायण चौबे, अरविंद चौबे, तुषार दुबे, अक्षत श्रीवास्तव, शैलेश पांडेय, सतनारायण पासवान, कपिल प्रसाद, रूपेश पासवान, शिक्षकगण, कर्मचारी तथा पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।