अपराध
एटीएम पर वृद्धा से ठगी, डेबिट कार्ड बदलकर उड़ाये पांच हजार

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित एक एटीएम बूथ में वृद्धा से ठगी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने वृद्धा को मदद का झांसा देकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया और खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामनेघाट की निवासी मीरा पांडेय ने बताया कि वह सोमवार सुबह पैसे निकालने के लिए एटीएम गई थीं। इस दौरान दो अज्ञात युवक मदद करने के बहाने उनके पास आए और चालाकी से उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से पांच हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।
घटना की जानकारी मिलने पर मीरा पांडेय ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र के अन्य एटीएम बूथों पर भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी अजनबी से सहायता न लें।