गाजीपुर
एकल विद्यालय का अभ्यास वर्ग संपन्न, शिक्षा और संस्कार पर हुई प्रेरक चर्चा

ग्रामीण बच्चों को मिल रही समग्र शिक्षा
गाजीपुर। एकल विद्यालय के आचार्यों का मासिक अभ्यास वर्ग जमानियां में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा, आरोग्य, जागरण, विकास और संस्कार जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य आचार्यों को उनके शिक्षण कौशल को निखारने और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित करना रहा।
अभ्यास वर्ग के दौरान आचार्यों ने अपने अनुभवों और कार्य पद्धतियों को साझा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा तय करने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की, जिसमें छात्रों के लिए विविध शैक्षणिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों को न केवल ज्ञानवान बनाना है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक के रूप में तैयार करना भी है।
एकल विद्यालय संगठन विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक समर्पित मंच है, जो न केवल शैक्षणिक विकास बल्कि छात्रों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान देता है। यह संस्था ऐसे क्षेत्रों में कार्यरत है, जहां शिक्षा की पहुंच बेहद सीमित है और यह बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता बालकृष्ण त्रिवेदी ने कहा कि एकल विद्यालय के आचार्यों का यह अभ्यास वर्ग संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से वंचित बच्चों को जोड़ना देश के भविष्य को मजबूत करने जैसा कार्य है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने भी आचार्यों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकल विद्यालय की बहनें समाज के प्रत्येक वर्ग तक बिना किसी भेदभाव के शिक्षा पहुँचाने का कार्य कर रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर एकल विद्यालय गाजीपुर की पाञ्चाल गतिविधि प्रमुख सुमन वर्मा, संघ प्रमुख कुमारी ज्योति करंडा और भाजपा मीडिया प्रभारी संजीत यादव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पित प्रयासों से देश के हर कोने में शिक्षा की लौ जलाना संभव है।