वाराणसी
उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे नाटकोटक्षेत्रम धर्मशाला का उद्घाटन
 
																								
												
												
											वाराणसी में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाटकोटक्षेत्रम की धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दर्शन भी कर सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति 31 अक्तूबर की दोपहर विशेष विमान से वाराणसी पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी के भी आने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कमांडेंट सुचिता सिंह, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हनुमान घाट और केदार घाट समेत काशी के कई इलाकों में करीब 50 हजार से अधिक दक्षिण भारतीय परिवार सदियों से निवास कर रहे हैं। कहा जाता है कि भगवान विश्वेश्वर की आज्ञा से अगस्त्य मुनि दक्षिण भारत गए थे, जिससे तमिलनाडु और काशी का आध्यात्मिक संबंध स्थापित हुआ। तमिल शैव संत श्रीअप्पर स्वामी ने भी काशी, विश्वनाथ और गंगा की महिमा का वर्णन अपने ग्रंथों में किया है।
रथयात्रा स्थित यह 10 मंजिला धर्मशाला 140 एसी कमरों से सुसज्जित है और इसे पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला बताया जा रहा है। श्रीकाशी नाटकोटि के अध्यक्ष एल. नारायणन ने बताया कि 31 अक्तूबर की सुबह 8:30 बजे वैदिक विद्वानों द्वारा विधिवत पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									