वाराणसी
उपज वाराणसी इकाई की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई कि रविवार को एक अहम बैठक शिवपुर स्थित कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार के घर पर संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद बागी द्वारा की गई एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह द्वारा उपज संस्था के बारे में उपस्थित पुराने एवं नए सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई।


जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सभी सदस्यों को एकजुट होकर पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए आह्वान किया गया। बैठक के दौरान लगभग 8 नए सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ली । इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप उपाध्याय जिला मंत्री अशोक पांडे, प्रज्ञा मिश्रा, सुमित कुमार, आशुतोष कुमार, महावीर श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, संदीप कुमार सेठ, पंकज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अजय, अरविंद कुमार वर्मा, मोनेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार, अभिषेक दुबे, सुशीला, रोहित सेठ, साक्षी सेठ, निशांत यादव, नेहा त्रिवेदी, राजेश मौर्या, विवेक मिश्रा, राजेंद्र मोहनलाल श्रीवास्तव, सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे।
