चन्दौली
ईद की तैयारियों के बीच अलविदा जुमे की नमाज संपन्न, बाजारों में रौनक
चंदौली। रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर राजेश कुमार राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह अपनी टीम के साथ नगर पंचायत स्थित विभिन्न मस्जिदों का दौरा करते रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नमाजियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अलविदा जुमे की नमाज पूरे जनपद सहित नगर पंचायत की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए-नए परिधान धारण कर मस्जिदों में नमाज अदा की और मुल्क में अमन, चैन और सौहार्द की दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह अपने दल बल के साथ लगातार मस्जिदों के बाहर चक्रमण कर रहे थे, जिससे नमाज के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

प्रभारी निरीक्षक ने नमाजियों और स्थानीय नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी धर्मों के बीच भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है, इसलिए इसे सभी को मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। प्रशासन की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण अलविदा जुमे की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
नगर में रमजान के इस आखिरी जुमे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई और ईद की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली। मस्जिदों के आसपास भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल लगातार मुस्तैद रहा। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और सभी लोग सुरक्षित वातावरण में अपनी इबादत कर सकें।
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। पुलिस बल की तैनाती से नमाजियों ने बिना किसी परेशानी के अपनी नमाज अदा की और रमजान के इस पवित्र दिन को इबादत और दुआओं के साथ पूरा किया।
