वाराणसी
इलाज के दौरान किशोर की मौत, निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

वाराणसी। जिले के गंगापुर के निवासी अनुज राजभर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पेट दर्द की शिकायत के बाद अनुज को घमापुर चट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच और दवा से स्थिति में सुधार का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ घंटों के इलाज के बावजूद अनुज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दोपहर में अचानक अनुज की स्थिति बिगड़ गई। अस्पताल के कर्मियों ने परिजनों को बिना विस्तृत जानकारी दिए बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
परिजन तुरंत अनुज को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर उचित इलाज मिलता तो किशोर की जान बचाई जा सकती थी।
स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल की जवाबदेही तय करने की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है और परिजनों की शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।