Connect with us

वाराणसी

इन आरक्षियों का SSF में विभिन्न जनपदों में हुआ स्थानांतरण,माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर की गई विदाई

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। थाना स्थानीय पर विगत 4 वर्षों से नियुक्त २०२० बैच के आरक्षी क्रमश: शशिकांत सिंह , ब्रजेश प्रताप,बीरेंद्र पाल, अवनीश यादव का उच्च अधिकारी गणो के आदेश से SSF में विभिन्न जनपदों में स्थानांतरण हुआ जिन्हें थाना स्थानीय से कार्य मुक्त किया गया।
उक्त के उपलक्ष्य में थाना चौक पुलिस परिवार द्वारा भावभीनी बिदाई माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र दे कर किया गया उल्लेखनीय है कि चारो आरक्षी अत्यंत मृदभाषी , विनम्र एवम् अपने उत्तदायित्वों के प्रति पूर्णतया समर्पित थे मेरे कार्यकाल के दौरान सभी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उच्चकोटी का कार्य किया गया मेरे द्वारा एवम् उच्चाधिकारी गणों द्वारा दिए गए आदेशों एवम् निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया गया थाना चौक को इनकी कमी हमेशा याद आती रहेगी देवाधिदेव महादेव से निवेदन है कि इनपे सदैव अपनी कृपया बनाए रखे जिससे ये सब अपने पारिवारिक जीवन में, राजकीय जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहे पुन: सभी को थाना चौक पुलिस परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa