वाराणसी
इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी सनराइज द्वारा किया गया सामाजिक दायित्वों का निर्वहन
वाराणसी।इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी सनराइज का ऑफिशियल चेयरमैन विजिट मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती वर्षा विनय कुमार जी के सानिध्य में संपन्न हुआ उक्त अवसर पर सनराइज का न्यूज़ लेटर का अनावरण किया गया एवं अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में विकलांग व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार एवं गर्व से जीने के लिए बाइ साइकिल प्रदान की गई साथ ही अशक्त महिलाओं के लिए वृद्ध आश्रम में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई जिससे उनको आश्रम में घूमने फिरने में कठिनाई ना महसूस हो एवं वृद्ध आश्रम की महिलाओं को साड़ियां प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती वर्षा विनय कुमार ने उदबोधन में कहा की किसी भी समाज एवं देश को तभी सशक्त बनाया जा सकता है जब उस देश की महिलाएं स्वालंबी हो और देश के विकास में आर्थिक व सामाजिक योगदान देती हो इस लिए महिलाओं का संपूर्ण रूप से जागृत होना अति आवश्यक है।
अध्यक्षा खुशबू सिंह और पूर्णिमा सिंह जी ने अपने आने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं विश्वास दिलाया इनरव्हील क्लब वाराणसी सनराइज इसी प्रकार से अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में सदैव अग्रणी रहेगा और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास करेगा श्रीमती अनुराधा भाटिया जी संचालन किया एवं धन्यवाद प्रकाश श्रीमती पूर्णिमा सिंह जी ने दिया नए सदस्यो का स्वागत dc श्रीमती वर्षा जी ने पिन पहना कर किया उक्त अवसर पर PDC राधा राधा बिजावत कुसुम मित्तल, सुषमा जी, आईपीपी एकता पारिख ,रंजना, सुशीला जी, इत्यादि उपस्थित थे।