Connect with us

वाराणसी

इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर अश्लील तस्वीर व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रूपये का धोखाधड़ी करने वाला साइवर अपराधी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। आवेदक रमेश सिंह (काल्पनिक) निवास जैतपुरा वाराणसी द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी पर सूचना दी गयी कि उनके नाबालिक पुत्री के इंस्टाग्राम आई.डी. एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोस्ती किया तथा पुत्री का वाट्सअप नंबर लेकर बहला फुसला कर अपने विश्वास में लेकर उसके कुछ निजी फोटो मांगा लिया गया, जिसको सोसल मिडिया पर पोस्ट करने तथा वायरल करने की धमकी देकर विभिन्न दिनाको में कुल करीब 2 लाख तीन हजार रुपये विभिन्न खातो मे मांगवा लेने के संबन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर साइबर क्राइम थाना जाचोपरान्त पर मु0अ0सं0- 0010/2023 धारा

  • 384 भा.द.वि. व 67. बी. आई. टी. एक्ट व 11/12 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। उपरोक्त प्रकरण में विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस- उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अविनाश चन्द्र सिन्हा द्वारा साक्ष्य संकलन/अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में साइबर तकनिकी का प्रयोग करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर यश सेठ की संलिप्तता प्रमाणित होने पर अभियुक्त उपरोक्त को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर उपरोक्त अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस तरह करते थे अपराध

यश सेट पुत्र सुशील सेठ निवासी A 14/79 भारद्वाजी टोला, प्रह्लाद घाट, थाना आदमपुर, वाराणसी हाल पता मकान किरायादार- HOTO 4 ओमनगर कालोनी, फेस 1 लेन नं0 3 बेनीपुर पहाड़िया, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष पूछने पर अताया कि मैं देलही पब्लिक स्कूल आर के पूरम दिल्ली से हाइस्कूल व इंटर किया हुँ, तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी साउथ कैम्पस से बी. काम, कम्पलीट किया हूँ, में मोबाइल इन्टरनेट गुगल, इन्स्टाग्राम व अन्य सोशल मिडिया आदि को चलाता हूँ, पढ़ाई के दौरान मेरी इंस्टाग्राम पर अज्ञात चेची(काल्पनिक नाम) से चैटिंग शुरू हुई, धीरे- धीरे एक दूसरे से हमलोग बाते करने लगे, फोटो आदि का भी आदान प्रदान हुआ और दौरान चैटिंग वाट्सअप नंबर का भी आदान प्रदान हुआ और हमलोगों की दोस्ती गहरी हो गयी । बाचचीत के दौरान पता चली कि बेबी (काल्पनिक नाम) पैसे वाली है तो पहले तो उससे मैने पैसा वापस करने के नाम पर पैसा मांगा, पैसा मैं किसी भी अपने दोस्त या दुकानदार के खाता में मंगा लेता था और कैश वापस ले लेता था, जब बेबी (काल्पनिक नाम) पैसा वापस मांगने लगी तो मैं उसका उसका मार्फ अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और इस तरह से उससे लगभग मैने 02 लाख रूपये से ऊपर मैने ले लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa