अपराध
आरोप: पैसे न देने पर घर में घुसकर मां बहन को पीटा, पुलिस से लगाई गुहार ,सारनाथ पुलिस ने एक ना सुनीं!
रिपोर्ट -भानू द्विवेदी/रवि आर्या
वाराणसी| पैसे का लेन देन तो आपने सुना होगा ,वसूली का तरीका भी सुना होगा लेकिन वसूली का जो नायाब तरीका सामने आया है आज हम आपको उससे रूबरू कराते हैं। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में इन दिनों द्वय मोबाइल कारोबारी आशीष मिश्रा व आदित्य श्रीवास्तव का मामला तुल पकड़ा है। आशीष मिश्रा का आरोप है कि आदित्य श्रीवास्तव ने मुझे झांसा देकर मेरा 38 लाख रूपये लेकर फरार हो गया है। वहीं मामले में एक नया मोड़ यह भी आया है कि आरोपित आदित्य की बहन ने आशीष मिश्रा पर आरोप लगाया है कि आशीष और उसके साथी हर रोज दरवाजे पर आते हैं और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं। बहन शिप्रा का कहना है कि पैसे का लेन देन है तो भाई से समझो आप लोग अगर सही हैं तो पुलिस के पास जाइए एफआईआर लिखवाए। आदित्य की मां और बहन का आरोप है कि आशीष अपने कुछ साथियों के साथ आया और घर में घुसकर मार पीट किया, जब हम लोगों
इसकी शिकायत सारनाथ पुलिस से की तो पुलिस ने हमारी एक न सुनीं।