पूर्वांचल
आरपीएफ ने पीडीडीयू जंक्शन से किया तीन बच्चों का रेस्क्यू
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। आरपीएफ डीडीयू द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर चलती गाड़ियों में मानव तस्करी के खिलाफ एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने किया। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में तीन नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थिति में पाए गए जो स्कूल ड्रेस पहने हुए थे। यात्रियों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि ये बच्चे आरा स्टेशन के बाद कोच में देखे गए थे। बच्चों से बात करने पर एक ने बक्सर और दो ने आरा, बिहार का निवासी बताया। तीनों ने कहा कि वे आरा के एक पब्लिक स्कूल के छात्र हैं और पढ़ाई के डर से घर छोड़कर जा रहे थे।
बच्चों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने उनके परिजनों से संपर्क किया, जो उन्हें शुक्रवार से खोज रहे थे। स्थानीय पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी थी। तीनों बच्चों को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया, जहां उनकी काउंसलिंग की गई और भोजन कराया गया। इसके बाद, उन्हें चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू को सौंपा गया, ताकि परिजनों के आने पर उन्हें सुरक्षित वापस किया जा सके।