वाराणसी
आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत डिसील्टिंग कार्य शुरू
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
सीवेज एवं पेयजल की शिकायतों का ससमय निस्तारण कराया जाता है
वाराणसी। महाप्रबन्धक, जलकल ने बताया कि स्मार्ट वार्ड नव निर्मित अधिष्ठापित है एवं सम्बन्धित मैनहोलों का निर्माण किया गया है। सीवर लाइनें एवं जल निकासी बिन्दुओं का लगातार सफाई का कार्य कराया जाता है। आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए कार्य योजना बनाकर सीवर लाइन डिसील्टिंग का कार्य कराया जाता है। क्षेत्र से प्राप्त होने वाली सीवेज एवं पेयजल से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि नवापुरा, हनुमान फाटक, वतर्मान में सीवर ओवर फ्लो की समस्या नहीं है। आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जलकल विभाग द्वारा डिसील्टिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सीवर ओवरफ्लो की शिकायत प्राप्त होने पर उसका निराकरण करा दिया जाता है। वर्तमान मे सीवर ओवर फ्लो की समस्या नही है।
Continue Reading
