Connect with us

वाराणसी

आईसीआईसीआई बैंक ने वाराणसी में एक नई शाखा का उद्घाटन किया

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

इसमें एटीएम सह कैश रिसाइकलर मशीन है, जो 24×7 उपलब्ध है

वाराणसी: आईसीआईसीआई बैंक ने वाराणसी के मकबूल आलम रोड में एक नई शाखा शुरू की है. शहर में बैंक की यह 12वीं शाखा है। बैंक ग्राहकों को नकद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा में एक एटीएम सह कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) है। मशीन चौबीसों घंटे उपलब्ध है।

कौशल राज शर्मा (आईएएस), आयुक्त, वाराणसी मंडल ने बैंक शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी यूके 2 के जोनल हेड विकास सबरवाल, वाराणसी के रीजनल हेड दिग्विजय सिंह और आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रकाश राय उपस्थित थे।

उद्घाटन के दौरान राजेंद्र गोयनका, कुशाग्र अग्रवाल, डॉ के पी सिंह (शुभम अस्पताल) आशुतोष द्विवेदी, राकेश गुप्ता, पवन माहेश्वरी और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Advertisement

शाखा कार्ड सेवाओं के साथ बचत और चालू खातों, सावधि और आवर्ती जमा, ऑटो ऋण, स्वर्ण ऋण और व्यक्तिगत ऋण सहित खातों, जमा और ऋण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। शाखा ग्राहकों को लॉकर सुविधा भी प्रदान करती है। यह सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होता है।

उत्तर प्रदेश में बैंक की 344 शाखाओं और 1161 एटीएम का विस्तृत नेटवर्क हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page