वाराणसी
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती पत्रो के निस्तारण रैकिंग में होगा सुधार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी वि०/रा० ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर गत अगस्त में 130 में 122 अंक प्राप्त हुये है, जो 93.85 प्रतिशत है। आईजीआरएस पर कुल 9 बिन्दुओं पर मार्किग की जाती है, जिसमें 06 बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है। गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने हेतु कतिपय सन्दर्भ डिफाल्टर श्रेणी में चले गये। जिसके वजह से जनपद का 04 अंक कट गया तथा कतिपय सन्दर्भ सी श्रेणी में उच्चाधिकारियों द्वारा ग्रेडिंग करने के उपरान्त प्राप्त हुये। जिससे जनपद का कुल 04 अंक काटा गया। यह एक क्रमिक प्रक्रिया है, जिसके अन्तर्गत
प्रतिमाह प्रदेश के सभी जनपदों की रैंकिंग की जाती है। वर्तमान माह की रैंकिंग में जनपद की रैंकिंग सुधार परिलक्षित होगा।
Continue Reading
