वाराणसी
अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-3 व 4 की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-दशाश्वमेध एवं नगवां
मोहनसराय/ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के आस-पास वार्ड-दशाश्वमेध के अंतर्गत दरेखू में लगभग 15 बीघे एवं वार्ड-नगवां के अंतर्गत जी.डी. गोयनका स्कूल के पीछे लगभग 10 बीघे में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थलों पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज वार्ड-दशाश्वमेध एवं नगवां की संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जोनल अधिकारी, प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता, पी०एन० दुबे एवं जे०पी० गुप्ता
वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।