Uncategorized
अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बाइक सवार सगे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम बाइक सवार दो सगे भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को कोतवाली नगर पुलिस राजकीय मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) लेकर आई जहां डॉक्टर ने एक को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली नगर के लालमणि हॉस्पिटल के पास की है। जहां लोहरामऊ से मजदूरी करके बाइक से वापस लौट रहे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा निवासी पिंटू पुत्र व रमेश, पुत्र राम धनी जैसे ही बाइक से लाल मणि हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि एकाएक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे। दोनों का सिर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी। सूचना पर सिपाही रोहित कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायल भाइयों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पिंटू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मर्च्युरी में रखा कर शेष विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वही घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
