वाराणसी
अब वाराणसी एयरपोर्ट पर भी सुविधा साड़ीज की खुली ब्रांच

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सुविधा साड़ीज लगातार अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए प्रयासरत हैं। ग्राहकों में सुविधा साड़ीज की लोकप्रियता को देखते हुए सुवाध साड़ीज के प्रोपराइटर अमित शेवारमानी ने लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सुविधा साड़ीज की एक ब्रांच खोली है। लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी के डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया डिपार्चर के प्रथम तल पर सुविधा साड़ी की यह ब्रांच खोली गई है, जिससे देश-विदेश से आने वाले ग्राहकों को सुविधा साड़ीज के लिए शहर में न आना पड़े और वह भीड़ भाड़ में फसने व अन्य असुविधाओं से बचने के लिए उनकी सुविधा के लिए सुविधा साड़ीज ने एयरपोर्ट पर ही अपनी एक ब्रांच खोल दी है। सुविधा साड़ीज के प्रोपराइटर अमित शेवारमानी ने बताया कि सुविधा साड़ीज की अब वाराणसी शहर में कुल 4 शाखाएं हो गई हैं, जिसमें दशाश्वमेध रोड, अर्दली बाजार, सिगरा के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर भी सुविधा साड़ीज की ब्रांच खुल गई है।