बलिया
अपराध नियंत्रण के ‘मास्टर’ इंस्पेक्टर संजय शुक्ला को मिली उभांव थाने की कमान

बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र में अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। सर्विलांस और साइबर अपराध नियंत्रण में दक्षता रखने वाले इंस्पेक्टर संजय शुक्ला को अब उभांव थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।संजय शुक्ला, मूल रूप से गोरखपुर जिले के निवासी हैं। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2001 में अपने पहले ही प्रयास में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रशिक्षण के बाद उन्होंने बस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच और लखनऊ के कई थानों में कार्य करते हुए अपराध पर नियंत्रण की मिसाल पेश की।सिर्फ एक कड़क पुलिस अधिकारी ही नहीं, वे एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं। गरीबों की मदद, रक्तदान और असहायों के लिए सहायता जैसे कार्यों में वे हमेशा आगे रहे हैं।
वर्ष 2020 में उन्हें डीजीपी द्वारा “सिल्वर मेडल” से सम्मानित किया गया था, साथ ही उन्हें कई बार प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं।बलिया में आईजीआरएस और साइबर सेल के प्रभारी रहते हुए उन्होंने जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचाया।
अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई।अब जब उन्हें उभांव थाने की कमान सौंपी गई है, तो क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।संजय शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा —> “आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। पुलिस जनता की सुरक्षा और विश्वास दोनों की रक्षा करेगी।”
उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपना पुलिस अधीक्षक का एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। उनके अनुभव और साइबर अपराध नियंत्रण में दक्षता से उभांव थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति निश्चित रूप से सुदृढ़ होगी।