Connect with us

वाराणसी

अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना पहला कर्तव्य – प्रो. आनन्द कुमार त्यागी

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

     वाराणसी: राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में "आयुष्मान भव योजना" के तहत स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ रविन्द्र कुमार गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो आनन्द कुमार त्यागी ने कहा - आज बच्चे, युवा, असमय मृत्यु की चपेट में आ रहें। करोना के बाद से हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु दर में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है। विद्यापीठ के सभी अध्यापकगण, कर्मचारी से अनुरोध है कि आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, करा ले। क्योंकि बीमार पड़ने पर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते कि इलाज करा सकें। तो इस योजना से इलाज कराने में सुविधा मिलेगी, तथा समय समय पर जांच कराते रहें।प्राकृतिक चिकित्सा और योग को अपनाएं प्राकृतिक जीवन की ओर बढ़े तभी पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि आपने खान - पान और दिनचर्या सुव्यवस्थित करें। संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं शारिरिक शिक्षा एवं योग विभाग के प्रो. सुशील कुमार गौतम ने स्वास्थ्य के बारे में बताया कि शारिरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए हर व्यक्ति को प्रति दिन 40 मिनट व्यायाम करना चाहिए। 

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालरुप यादव ने स्वास्थ्य शिविर में बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। साथ ही साथ कार्यक्रम का संचालन भी किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुनीता ने बताया कि प्राकृतिक जीवन पद्धति अपनाने से जीवनी शक्ति बढ़ती है तथा रोगों को दूर करने में शरीर सक्षम बनाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता ने बताया कि उम्र 40 वर्ष के बाद हर व्यक्ति को स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ अविनाश सिंह ने परीक्षण किया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केन्द्र के डॉ सुनील कुमार यादव, डॉ निशा यादव, डॉ चंद्रमणि ने परीक्षण में विशेष सहयोग दिया। शिविर में, अभिषेक कुमार मिश्र, अमित कुमार गौतम, पंकज कुमार, रमेश कुमार, भूपेंद्र उपाध्याय,डॉ धनंजय, डॉ राजेंद्र कुमार, सरिता गुप्ता, अरविंद, श्यामराज, रामआश्रय भारती, ओमप्रकाश, सीताराम, योग एवं नेचुरोपैथी के समस्त छात्र छात्राओं ने सहयोग किया।
स्वास्थ्य शिविर में काफ़ी बड़ी संख्या में विद्यापीठ के अध्यापक, कर्मचारी, और स्वयं सेवक/ स्वयं सेविकाएं तथा विद्यापीठ के आसपास के लोग भी स्वास्थ्य परीक्षण से लाभान्वित हुऐ। जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हाईट, वेट, ऑक्सीजन लेबल, पल्स का परीक्षण हुआ। स्वाथ्य शिविर परीक्षण का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page