Connect with us

वाराणसी

अन्नागार, वाराणसी में सनबीम विमेंस कॉलेज, वरुणा के BBA के लगभग 30 विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण किया

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अन्नागार, वाराणसी में आज गुरुवार को सनबीम विमेंस कॉलेज, वरुणा के BBA के लगभग 30 विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ अध्यापक गण भी मौजूद थे। भ्रमण के दौरान डिपो प्रबंधक सरदार मनोज सिंह एवं प्रबंधक (लेखा) विकास कुमार तथा अन्य कर्मचारी निशांत कुमार व रवेश मिश्रा ने कॉलेज छात्राओं को भारतीय खाद्य निगम के समस्त कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि एनएफएसए द्वारा देश के 80 करोड़ लोगों को टीडीपीएस (TPDS) के विभिन्न योजनाओं के तहत किस तरह अनाज मुहैया कराया जाता है। निगम के द्वारा वितरित किये जाने वाले अनाज खासकर फोर्टीफाईड राइस के बारे में छात्रो को जागरूक किया गया। साथ ही भारतीय खाद्य निगम में वाणिज्य के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया | इस सम्बन्ध में छात्रों को आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम द्वारा कार्य को सुलभ एवं सुचारू बनाने हेतु अनेक नवीन कदम उठाये जा रहे है, जिसमे खाद्यान्न की खरीद एवं प्राप्ति हेतु ऑनलाइन पोर्टल, Depot Online System जिसके द्वारा धर्मकांटे का इंटीग्रेसन, एकाउंटिंग हेतु FAP, अनाज के गुणवत्ता को मापने हेतु Al Grain Analyser एवं आधुनिक नमी मापक यंत्र इत्यादि शामिल हैं, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page