मिर्ज़ापुर
अनियंत्रित पिकअप ने 11 हजार वोल्ट के पोल में मारी टक्कर
मिर्जापुर। जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में गुरुवार देर रात एक पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर 11,000 वोल्ट के बिजली पोल को टक्कर मार दी। हादसा कलवारी पेट्रोल पंप के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल तीन हिस्सों में टूटकर पिकअप पर गिर गया। गनीमत रही कि बिजली के तार पिकअप से नहीं सटे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। टक्कर के बाद बिजली पोल गिरने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी जिसके बाद सप्लाई बंद कराई गई।
ग्रामीणों के अनुसार, पिकअप चालक ने दुर्घटना के बाद पोल को हटवाया और वाहन लेकर मौके से चला गया। बिजली सप्लाई ठप होने के कारण क्षेत्र के लोग रातभर पानी की किल्लत और अंधेरे से परेशान रहे। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टूटे पोल को बदलने का काम शुरू कर दिया। गुरुदेव नगर के जूनियर इंजीनियर अवधेश कुमार ने बताया कि नया पोल लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।
