मिर्ज़ापुर
अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि हादसा रात करीब 8 बजे उस समय हुआ जब 50 वर्षीय शिवकुमार उर्फ मंगल यादव पुत्र स्वर्गीय मंतू, बाइक से नदीहार बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पिपरवार गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहा ट्रैक्टर अचानक कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही शिवकुमार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी, सोनभद्र रेफर कर दिया।
सीएचसी में तैनात आपातकालीन चिकित्सक संतलाल ने बताया कि घायल के सिर पर गहरी चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। इस दुर्घटना से गांव और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।