सोनभद्र
अनपरा में डंपर में लगी आग,चालक ने कूदकर बचाई जान
सोनभद्र। अनपरा में एनसीएल कृष्णशिला खदान के डंपिंग एरिया में सोमवार रात करीब नौ बजे एक डंपर अचानक आग की चपेट में आ गया। चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग की लपटें उठती देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
एनसीएल कर्मियों के अनुसार, केएनआई कंपनी का चालक मिट्टी (ओबी) लेकर डंपिंग यार्ड में खाली कर रहा था। इस दौरान वॉल्वो डंपर के केबिन से अचानक चिंगारी उठी और कुछ ही देर में आग फैल गई।
स्थिति को भांपते हुए चालक ने तुरंत वाहन से छलांग लगा दी। देखते ही देखते डंपर धू-धू कर जलने लगा।फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डंपर के सभी टायर जल चुके थे।
Continue Reading