वायरल
अधिवक्ताओं की आस पर बलवंत शाही का 15 सूत्रीय संकल्प, संतकबीरनगर में दिखा जीत का जज़्बा
संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में भाग्य आज़माने उतरे पूर्व मंत्री तथा अधिवक्ता बलवंत शाही ने बुधवार को संतकबीरनगर के अधिवक्ताओं के बीच पहुँचकर चुनावी माहौल को ऊर्जावान कर दिया। दीवानी न्यायालय से लेकर कलेक्ट्रेट, तहसील मुख्यालय और मेंहदावल तहसील तक, उन्होंने अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए न्यायिक अधिकारों और सम्मान की रक्षा का संकल्प दोहराया।
“15 सूत्रीय वकील सशक्तिकरण योजना” पर अधिवक्ताओं का मजबूत साथ
बलवंत शाही ने अपने 15 बिंदुओं वाले संकल्प पत्र को विस्तार से साझा करते हुए कहा कि यह केवल चुनाव का वादा नहीं, बल्कि प्रदेश के हर अधिवक्ता के सामाजिक, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ठोस प्रयास है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे मतपत्र पर क्रम संख्या 76 के सामने प्रथम वरीयता (1) का मतदान कर उनके संघर्ष को समर्थन दें।

उनका ओजस्वी संबोधन सुनकर पूरा अधिवक्ता समुदाय उत्साह और भावुकता से भर उठा। वातावरण तालियों और हर्षोल्लास से गूंज उठा, मानो अधिवक्ताओं ने अपने हितों का सच्चा प्रतिनिधि पा लिया हो। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में बलवंत शाही को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी से बढ़ी बैठक की अहमियत
संपर्क कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम प्रसाद पाठक (अध्यक्ष), अजय शाही, वैभव शाही, संदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मनीष मिश्रा, परमात्मा पांडेय और प्रवीण दूबे समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावी बना दिया तथा अधिवक्ताओं के बीच एकजुटता का संदेश साफ दिखाई दिया।
बलवंत शाही एडवोकेट का यह जनसंवाद संतकबीरनगर के अधिवक्ताओं के मन में विश्वास और उम्मीदों की नई किरण जगाते हुए अपनी छाप छोड़ गया।
