अपराध
अज्ञात की ट्रेन से गिरकर मौत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के भिटारी गांव.के.सामने वाराणसी भदोही रेल.मार्ग पर सोमवार की रात में किसी ट्रेन.से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष मालूम हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में.लेकर.पोस्टमार्टम के लिए.भेज दिया।
भिटारी गांव के लोग मंगलवार की सुबह जब रेल लाईन की तरफ गये तो देखा की रेल पटरी के.किनारे के युवक मरा पडा है। जिसकी सूचना गांव के लोग थाने को.दिए.। सूचनापाकर पुलिस मौंके पर पहुंची युवक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक काले रंग का लोवर और पीले रंग का चेकदार शर्ट पहना था। उसके पास से एक जनरल टिकट वाराणसी से.प्रयागराज तक मिला है। थानाध्यक्ष राजिव सिंह ने बताया की शव को.किसी ट्रेन.से गिरने के कारण मौंत.हुई है। शव को पोस्टमार्टम.के.लिए.भेज.दिया गया है।
