पूर्वांचल
अग्निवीर योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों की जांच प्रभारी निरीक्षक/बलिया द्वारा की जा रही
वाराणसी; अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन रेलवे स्टेशन बलिया के प्लेटफार्म एवं वाशिंग पिट में करीब 350 से 400 की संख्या में छात्रों व नवयुवकों की भीड़ द्वारा आकर सेना में अग्निपथ व अग्निवीर के विरोध में रेल गाड़ियों व स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए रेल परिचालन बाधित करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया गया जिसके संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया पर CR. No.-161/22 अंतर्गत धारा 145, 146, 147, 153, 174 रेल अधिनियम सरकार बनाम अज्ञात करीब 350 से 400 छात्र व नवयुवक पंजीकृत किया गया था, जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक/बलिया द्वारा की जा रही थी।
आज प्रभारी निरीक्षक बलिया साथ स्टाफ द्वारा उपरोक्त मामले के जांच क्रम में वांछित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खोजबीन सुराग रस्सी पतारसी के दौरान बलिया गोपालपुर सरस पाली पर मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 02 व्यक्तियों को हिरासत लिया गया।
प्रथम अभियुक्त रोशन गुप्ता पूर्व प्रियांशु पुत्र श्री प्रेमचंद गुप्ता निवासी गोपालपुर सरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष तथा दूसरा अभियुक्त राकेश प्रजापति पुत्र श्री इंद्रजीत प्रजापति निवासी गोपालपुर सरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष बताया।
उक्त दोनो अभियुक्तों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना की।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दोनों अभियुक्तों को उनके जुर्म से बखूबी अवगत कराते हुए समक्ष गवाहन हिरासत में लिया गया और विधिक कार्यवाही की गई। दौराने गिरफ्तारी मानवाधिकार और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का बखूबी पालन किया गया शेष प्रदर्शनकारियों की खोजबीन व पतारसी की जा रही है।