वाराणसी
अग्निवीर भर्ती रैली आज से, पहले दिन लिपिक और ट्रेड्समैन की दौड़
वाराणसी। अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ आज शनिवार 8 नवंबर से छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में होगा। पहले दिन लिपिक और ट्रेड्समैन श्रेणी के अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी। मैदान में अभ्यर्थियों का प्रवेश रात 12:15 बजे से प्रारंभ हो गया है।
भर्ती स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए दो प्रभारी अधिकारी, 25 दरोगा, 90 हेड कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी और फायर टेंडर की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों को 100-100 के समूह में बुलाया जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से बताया गया है कि भर्ती स्थल पर वीडियो रिकॉर्डिंग या फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को परिसर से बाहर करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भर्ती में वाराणसी के अलावा मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और जौनपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी।
प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल शौचालय, पीने के पानी, बस और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। चयन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और कठोर होगी, जिसमें निर्धारित समय में दौड़, शारीरिक फिटनेस तथा माप परीक्षण किया जाएगा।
