गाजीपुर
“अखिलेश यादव का पीडीए सिर्फ 7% वालों का” : अरुण राजभर

जहूराबाद (गाजीपुर)। सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने जहूराबाद विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। पंचायत चुनाव पर सुभासपा की रणनीति साफ करते हुए उन्होंने कहा कि सुभासपा पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी।
प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा, “अखिलेश यादव का पीडीए सिर्फ 7% वालों का है। अगर वह 20% वालों के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ दें तो ओमप्रकाश राजभर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और किसी अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।”
मुस्लिम समुदाय को लेकर सपा के रवैये पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “सपा मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझती है। जब भागीदारी देने की बात आती है तो अपने किए वादे से पीछे हट जाती है। अखिलेश यादव आजम खान से मिलने नहीं जाते लेकिन रमाकांत यादव से मिलने आजमगढ़ जेल पहुंच जाते हैं। उन्हें लगता है कि मुसलमान उनके गुलाम हैं और वोट कहीं और नहीं देंगे। लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। मुसलमान अपना हित जानते हैं और सबका साथ, सबका विकास चाहने वालों के साथ जाते हैं।”