गाजीपुर
होली मिलन समारोह में पूर्व सांसद रमेशचंद्र बिंद ने की शिरकत, समाज की एकजुटता पर दिया जोर

नन्दगंज (गाजीपुर)। महाराजगंज में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में भदोही के पूर्व सांसद रमेशचंद्र बिंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हंडिया के सपा विधायक हाकीम लाल बिंद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती व अन्य देवताओं के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह में समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा कीं।
पूर्व सांसद रमेशचंद्र बिंद ने अपने संबोधन में कहा कि यह होली मिलन समारोह बेहद भव्य और शानदार है। उन्होंने समाज की एकजुटता को सराहते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अपने समाज के लोगों को एक मंच पर देखकर वे बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए युवा समाजसेवी श्यामलाल बिंद का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अशोक बिंद, परशुराम बिंद, सूरज राम बागी, मदन बिंद, संजय बिंद, अरविंद बिंद, दया बिंद, दुर्गविजय बिंद, गुलाब बिंद, रणजीत बिंद, निर्गुण बिंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चौधरी मुसाफिर बिंद ने किया।