Connect with us

अपराध

हेड कांस्टेबल की पत्नी का चैन ले उड़े स्नेचर

Published

on

वाराणसी जिले के मंडुवाडीह में शनिवार को तड़के टहलने के लिए निकली महिला से बाइक सवार बदमाश ने गले से चेन छीन लिया और भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह के ताड़केश्वर नगर निवासी प्रयागराज में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (40 वर्ष) सुबह टहलने निकली थीं। मंडुवाडीह चौराहे के पास सड़क किनारे पहुंची थी तभी मनीषा के बगल से गुजरे बाइक पर सवार नकाबपोश ने उनके गले से चेन खींच लिया और ककरमत्ता की तरफ भाग गया। बदमाश द्वारा चेन खींचने से मनीषा गिर कर घायल हो गईं। जब तक वह शोर मचाती तब तक बदमाश उनकी आंखों से ओझल हो गया था।

मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने के कारण सूचना पाकर डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी टी सरवणन, एसीपी संजीव शर्मा, मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय व मंडुवाडीह चौकी इंचार्ज को उनके क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ी फटकार लगाई। जल्द खुलासा नहीं होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। मंडुवाडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa