मिर्ज़ापुर
हाईस्कूल छात्रा के अपहरण की अफवाह से मड़िहान पुलिस रही हलकान

मिर्जापुरश। मड़िहान थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किशोरी के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया। मामला एक इंटर कॉलेज की हाईस्कूल छात्रा से जुड़ा था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और क्षेत्र के सभी बैंकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
जांच में सामने आया कि छात्रा किसी बोलेरो गाड़ी पर अपनी इच्छा से बैठकर गई थी। बाद में यह स्पष्ट हो गया कि मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। एडिशनल एसपी नक्सल ओपी सिंह के अनुसार, छात्रा ने खुद से जाने का निर्णय लिया था और अपहरण की खबर निराधार थी।
Continue Reading