अपराध
हथियारों का प्रदर्शन करते युवक का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल
सुल्तानपुर। आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में कुछ युवा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते युवाओं के वीडियो और फ़ोटो आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मामला हलियापुर थाना क्षेत्र का हैं। असलहे और फरसा के साथ युवक का फोटो वायरल हुआ है। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पुलिस से शिकायत भी की है।
युवक का नाम शिव वरदान पांडेय है जो पांडेयपुर मजरे कांपा हलियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक अवैध असलहे के साथ रील्स बनाता है। उसके पास यह सब भारी भरखम असलहा कहाँ से आया ? ये असलहा इसका है या किसी और का ? जिस तरह से युवक ने अपने हाथों में बन्दूक और फरसा उठा रखा हैं। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि ये असलहों के प्रदर्शन का शौकीन हैं। पुलिस ने इस मामले की सघनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तो वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द कार्यवाई की जाएगी।