पूर्वांचल
हत्या के प्रयास में वांछित चार आरोपी गिरफ्तार

खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास में वांछित चार आरोपियों को गिरफतार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद चारों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को टिकरी कला गांव में शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने चार लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।
पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत मारपीट का मुकदमा दर्ज था। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टिकरी कला गांव निवासी नामजद आरोपी जसवन्त गौतम पुत्र चैतूराम, कमलेश गौतम पुत्र सुरेश, मोहित कुमार पुत्र अजय गौतम, रतन गौतम पुत्र श्यामलाल को मोहम्मदाबाद मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
Continue Reading