शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्वयंसेवकों ने लिया संकल्प
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज, हण्डिया में शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तत्वावधान में स्वीप योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव पाठशाला एवं मतदाता शपथ के द्वारा मतदाताओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ के दोनों ईकाई के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि, “स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वयंसेवक योजना बनाकर कार्य करें।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि, स्वयंसेवक “मेरा वोट मेरा भविष्य है” इस भावना से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करें। कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रविन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों के लिए 25 जून को लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए स्वयंसेवकों को जागरूक किया।
इस अवसर पर मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर शैलेन्द्र यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर रत्नजय सिंह, समाजशास्त्र के विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शारदा सिंह, शोध छात्र अरुणेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।