Connect with us

राज्य-राजधानी

स्वर्ण व्यवसायी से 32 लाख की लूट, थानाध्यक्ष सस्पेंड

Published

on

होमगार्ड पर भी कार्रवाई की तैयारी

बिहार के छपरा जिले में स्वर्ण व्यवसायी से 32 लाख रुपये लूट के सनसनीखेज मामले में मकेर थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार को निलंबित कर हिरासत में लिया गया है। व्यवसायी रोहन कुमार से लूट की घटना में होमगार्ड अनिल सिंह की भी संलिप्तता पाई गई है। आरोपी होमगार्ड ने व्यवसायी को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी थी।

व्यवसायी रोहन कुमार 64 लाख रुपये लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मकेर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 722 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका। इस दौरान होमगार्ड अनिल सिंह ने रोहन कुमार के बैग से 32 लाख रुपये निकाल लिए और दूसरा बैग लौटा दिया।

सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मामले की जांच मढौरा एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में की गई। जांच में लूट की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को सस्पेंड कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

होमगार्ड अनिल सिंह का आपराधिक इतिहास:
अनिल सिंह का अपराध से पुराना नाता है। इससे पहले वह परसा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूल चुका है। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था।

Advertisement

सीनियर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित किया जाएगा। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa