चन्दौली
स्वच्छ पर्यावरण और करियर गाइडेंस पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
चंदौली के नौगढ़ ब्लॉक के सोनवार स्थित राजकीय हाई स्कूल में जिला विज्ञान क्लब द्वारा स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन प्रबंधन और करियर मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में करियर गाइडेंस प्रोग्राम के जिला नोडल डॉ. मुकेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र कुमार, उपप्रधानाचार्य आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया, मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय हाई स्कूल उदितपुर सुर्रा के प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र नाथ यादव ने की।इस आयोजन में राजकीय हाई स्कूल उदितपुर सुर्रा, संगम शिक्षण संस्थान और कंपोजिट विद्यालय सोनवार के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कैरियर मेला, कठपुतलियों के माध्यम से विज्ञान जागरूकता, खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच और करियर हब का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहे।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कन्हैयालाल राजकीय हाई स्कूल सोनवार को पहला, प्रियांशु मौर्य संगम शिक्षण संस्थान को दूसरा और शैलेश व शिवम राजकीय हाई स्कूलों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता में नितिन और दिवाकर ने पहला जबकि शबाना और रिंकी ने दूसरा स्थान हासिल किया।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन और करियर गाइडेंस पर वक्तव्य दिया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संगम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक के. सी. मौर्य, प्रधानाचार्या नीतू श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविंद प्रजापति ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह ने किया।