अपराध
स्कूल में मासूम की मौत से सनसनी, टीचर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रयागराज। जनपद के नैनी थाना क्षेत्र स्थित महेवा पश्चिम पट्टी में एक निजी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। तीन साल के मासूम छात्र शिवाय की मौत एक टीचर की कथित पिटाई के बाद हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीचर के थप्पड़ से बच्चा बेंच से टकरा गया और उसके मुंह व नाक से खून बहने लगा।
घटना गुरुवार सुबह की है। शिवाय के भाई सुमित ने बताया कि वह जब अपने क्लास में था, तभी रोता हुआ भाई दो टीचरों के साथ वहां लाया गया। रोना बंद न करने पर एक टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया। बच्चा बेंच से टकराकर गिर पड़ा और मदद के लिए पानी मांगता रहा, लेकिन उसे कुछ नहीं दिया गया। कुछ मिनटों बाद वह बेहोश हो गया।
परिजनों को स्कूल से फोन कर बुलाया गया। पिता वीरेंद्र और मां पूनम मौके पर पहुंचे और बेटे को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिवाय के पिता ने टीचरों आरती और शिवांगी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। स्कूल में ताला डालकर पूरा स्टाफ फरार हो गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नैनी थाना प्रभारी बृजेश किशोर ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि के लिए दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया गया है और बिसरा सुरक्षित रखा गया है।