सोनभद्र
सोनभद्र में संविदा लाइनमैन की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
अनपरा (सोनभद्र)। संविदा लाइनमैन की मौत के मामले में शक्तिनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतक की पत्नी सविता कुशवाहा की तहरीर पर की गई। सविता ने आरोप लगाया कि 22 नवंबर 2024 को विद्युत उपकेन्द्र कोटा के जेई कन्हैया तिवारी और टीजीटी राकेश त्रिपाठी ने उनके पति सुनील कुशवाहा को डरा-धमकाकर बिजली अनुरक्षण कार्य के लिए बुलाया। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उन्हें बिजली के पोल पर चढ़ा दिया गया, जिससे सुनील बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान 8 जनवरी को ट्रामा सेंटर वाराणसी में उनकी मौत हो गई।
सविता ने यह भी आरोप लगाया कि काम के दौरान उनके पति पर लगातार दबाव बनाया जाता था और उन्हें वेतन रोकने और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। मामले में जेई कन्हैया तिवारी ने आरोपों को निराधार बताया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।